रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे, पवई के तत्वावधान में वर्ष २००० में गठित, रोट्रैक्ट क्लब ऑफ पवई, नीटी कैम्पस के भीतर एवं कैम्पस के आसपास समुदायों के बेहतरी के उद्देश्य के लिए विभिन्न गतिविधियों में लगा हुआ है । संकाय सदस्यों द्वारा व्यापक समर्थन एवं मेंटरींग के साथ पूरी तरह से नीटी के विद्यार्थियों द्वारा प्रबंधित यह अत्यधिक सक्रिय है और नई परियोजनाओं एवं कार्यान्वयन रणनीति पर चर्चा करने के लिए सदस्य हर सप्ताह में एक बार बैठक करते है ।
सामाजिक उत्तरदायित्व
परियोजनाएं सामान्यतया सामुदायिक सेवाओं से संबंधित होती हैं और होस्टल में प्रथम उपचार किट की उपलब्धता से लेकर पड़ोसी गॉवों के निवासियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शामिल है ।
हमारी नियमित गतिविधियों में रक्तदान शिबिर, नेत्र चिकित्सा शिबिर, स्वास्थ्य शिबिर, नजदीकी सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गणवेश का दान, निगम उत्तरदायित्व से लेकर योग द्वारा तनाव प्रबंधन जैसे विभिन्न विषयों पर वार्ता आयोजित करना और विद्यार्थियों, स्टॉफ एवं नीटी के अन्य कर्मचारियों के लिए अन्ताक्षरी, कविता पाठ शामिल है ।
वर्ष २००६-०७ में नए अभिक्रम